7k Network

बेटे के दोस्तों ने की थी वीडीओ के घर ताबड़तोड़ फायरिंग


मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक

यूपी फर्रुखाबाद। ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के घर बीते दिन हुई फायरिंग की घटना करने वाले आरोपी वीडीओ के ही पुत्र के दोस्त निकले। पुलिस की पूछताछ में बताया कि गुटबाजी को लेकर दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। वीडीओ ने पुत्र के 12 दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में ले लिया।

जेएनवी रोड निवासी वीडीओ अमित शुक्ला के घर पर सोमवार सायं करीब पौने छह बजे बाइक सवार नकाबपोश हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इससे दहशत फैल गई थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देखे थे। मंगलवार को वीडीओ अमित कुमार शुक्ल ने पीयूष यादव निवासी सिविल लाइन, करन माथुर, लकी, आदर्श कुमार निवासी लोको रोड, सनी राजपूत, यश मिश्रा, रजत ठाकुर उर्फ सत्यम, देवेश मिश्र, देव राजपूत, जितिन राजपूत निवासी शीशमबाग फतेहगढ़, सोलाज सोमवंशी निवासी मसेनी, अर्जुन यादव निवासी ग्वालटोली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि मंगलवार शाम तीन बाइकों व एक स्कूटी पर पीयूष यादव आदि आए। मकान के सामने बाइक से रेस लगाने लगे। मैं व मेरा पुत्र विराट घर से बाहर निकल कर आए तो सभी लोगों ने एकराय होकर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी। वीडीओ व उनका पुत्र मकान में घुस गए। पीछे से हमलावर आए और वीडीओ के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।

अमित शुक्ल ने बताया कि पुत्र की हमलावरों से पहले दोस्ती थी। किसी बात को लेकर पुत्र का हमलावरों से विवाद हो गया था। करीब एक माह पहले एक शादी समारोह में पुत्र विराट को उसके दोस्त मुन्ना ने पीट दिया था। इसी रंजिश में हमलावरों ने घर में आकर पुत्र पर फायरिंग की थी।

कोतवाली प्रभारी सत्यप्रकाश ने बताया कि नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में निकलकर सामने आया है कि वीडीओ के पुत्र विराट की हमलावरों से पहले दोस्ती थी। बाद में विवाद हो गया। इसी के चलते घटना को अंजाम दिया गया। विराट से भी पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network