7k Network

फर्रुखाबाद के जीआरडी गेस्ट हाउस को किया गया सील


मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक

यूपी फर्रुखाबाद। जनपद में अमानक तरीके से बिना लेआउट पास करके बनाये गये गेस्ट हाउस पर सरकारी ताला लटका दिया गय| मामले में नगर मजिस्ट्रेट नें नोटिस जारी किया था| नोटिस का जबाब ना देनें पर कार्यवाही की गयी|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर स्थित मसेनी चौराहे के निकट जीआरडी गेट्स हाउस बना है|

बुधवार को विनिमित क्षेत्र के अवर अभियंता और कोतवाल फतेहगढ़ सत्यप्रकाश पुलिस बल के साथ पंहुचे| जिसके बाद गेस्ट हॉउस को सील किया गया| मिली जानकारी के मुताबिक पार्क की भूमि पर गेस्ट हाउस बनानें का आरोप है| नगर मजिस्ट्रेट ने गेस्ट हाउस संचालक कोनोटिस जारी किया था| लेकिन नोटिस का जबाब ना आने पर कार्यवाही की गयी और गेट्स हॉउस को ताला डालकर सील कर दिया गया|

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network