7k Network

दो पक्षों के विवाद में अरविंद कुमार बुरी तरह जख्मी मुकदमा दर्ज


मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक

युपी फर्रुखाबाद ।जनपद के थाना शमशाबाद अंतर्गत मोहल्ला चौखण्डा निवासी अरविंद कुमार पिता शीशराम के दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर मोहल्ला चौकंडा निवासी अरुण कुमार दिवाकर पुत्र राम बक्स ने धक्का मार कर गिरा दिया प्रार्थी ने माना किया तो आक्रोशित होकर प्रार्थी के साथ गाली गलौज करने लगा तथा उसने अपने परिजनों गीता पत्नी अरुण कुमार अनमोल पिता अनूप कुमार जितेंद्र पुत्र राम बक्स एवं किराएदार विवेक कुमार पुत्र ना मालूम सहायक अध्यापक एक राय होकर अपने घर से लाठी डंडे निकाल लाए और प्रार्थी के साथ बड़ी कुरर्ता पूर्वक मारपीट की जिससे अरविंद कुमार को सर में गंभीर चोट आई है ।जिसका इलाज डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है वही जख्मी का कहना है कि उसके जान माल को खतरा है ।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network