7k Network

होली की आखत डालने जा रहे परिवार पर फायरिंग, छह घायल


मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक

यूपी फर्रुखाबाद।जनपद के थाना कमालगंज क्षेत्र में शराब के नशे में दबंगों के गाली गलौज का विरोध करने पर होली की आखत डालने जा रहे परिवार पर ताबड़तोड फायरिंग कर दी। गोली लगने से महिला, दो किशोर सहित छह लोग घायल घायल हो गए। घायलों को सीएचसी ले जाया गया। यहां से सभी को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। घायल एक युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया।

थाना क्षेत्र के बीबीपुर में शुक्रवार दोपहर रंग खेलने के दौरान जितेंद्र उर्फ पप्पू कटियार शराब के नशे में मलिन बस्ती में पहुंच गया। यहां पप्पू का राजीव से गाली गलौज को लेकर विवाद हो गया था। पप्पू आखत डालने आने पर गोली मारने की धमकी देकर चला गया। शाम करीब पांच बजे राजीव परिवार के साथ होलिका दहन स्थल पर आखत डालने जा रहा था।

यहां पहले से घात लगाए बैठे जितेंद्र उर्फ पप्पू कटियार व उसके पुत्र सोम व शिवम ने राजीव के परिवार पर असलहों से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। कई राउंड फायरिंग से आस-पास अफरा- तफरी मच गई। गोली लगने से राजीव (35), उसका चचेरा भाई प्रभात (13) पुत्र नीलेश, भाभी बीना (35) पत्नी चंद्रपाल व आखत डालकर घर जा रहे गांव के ही अन्य लोगों में ओमप्रकाश (45), उसका भाई जयप्रकाश उर्फ मंगने (40) व भतीजा शिवा (16) पुत्र जयप्रकाश लहूलुहान हो गए। गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घायलों को एंबुलेंस व निजी वाहनों से सीएचसी पहुंचाया गया।

ओमप्रकाश के दाहिनी ओर जबड़े में 315 बोर की गोली फंस गई। जयप्रकाश के गले से रगड़ती हुई गोली निकल गई। शिवा के सिर में गोली रगड़ने से वह घायल हो गया। इसके अलावा राजीव के दाहिने कंधे में 315 बोर की गोली फंसी है। प्रभात के सिर में बाएं ओर गोली फंसे होने की आशंका है। इसके साथ ही फायरिंग में बीना के चेहरे पर छर्रा लगने से वह घायल हुई। उसके सीने में गोली घुसे होने की संभावना है।

जानकारी पर अस्पताल पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम राजेश गौतम, दरोगा बलवीर सिंह ने घायलों से पूछताछ की। लोहिया अस्पताल में उपचार के दौरान ओमप्रकाश की हालत में सुधार न होने पर उसे हायर सेंटर भेजा।

घटना के बाद सीओ अमृतपुर अजय वर्मा ने घटनास्थल पहुंच जांच की। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई। अनिल कुमार की तहरीर पर पुलिस ने जितेंद्र उर्फ पप्पू कटियार, शिवम व सोम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network