7k Network

आंदोलन के लिये भीड को उकसाने मे सोताबहादुर ग्राम प्रधान पति समेत आठ नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सार :धर्मिक भावनाओ को भड़काने काली पट्टी बांधकर नमाज पढवाने मे आरोपित सोताबहादुर ग्राम प्रधान पति नसरुद्दीन समेत आठ पर हुई एफ आई आर

मितेश कुमार सिन्हा प्रधान संपादक

यूपी फर्रुखाबाद।जनपद में धर्मिक भावनाओ को भड़काने मुस्लिम समुदाय को काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़वाने में सोताबहादुर ग्राम प्रधान पति समेत आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

सूत्रो के मुताबिक बढपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोताबहादुर प्रधान पति नसरुद्दीन समेत आठ नामजद आरोपित के खिलाफ दर्ज मुकदमे के मुताबिक कादरी गेट थाना क्षेत्र मे सोताबहादुर नूरी मस्जिद में 28 मार्च को अलविदा की नमाज पढ़ी गई थी। इस दौरान भारी तादाद में लोग काली पट्टी बांधे थे। इसकी सूचना किसी ने अधिकारियों को दी। जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक व सिटी मजिस्ट्रेट समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। पांचाल घाट चौकी प्रभारी मोहित मिश्रा ने इस मामले में गांव सोता बहादुरपुर के ग्राम प्रधान पति तमन्ना के पति नसरुद्दीन, रियाजुद्दीन अंसारी ताहिर अंसारी समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गोपनी सूत्रों के द्वारा पता लगा कि काफी तादाद में लोग मस्जिद में नमाज काली पट्टी बांधकर पढ़ रहे थे।

मौके पर पुलिस बल पहुंचा तो सूत्रों ने बताया कि वक्फ बिल के खिलाफ आंदोलन के लिए उकसाया जा रहा है।तथा यह लोग धार्मिक स्थल का दुरुपयोग कर रहे हैं। इससे पूर्व मस्जिद पर पिछले दिनों बिना अनुमति के लगाए गए लाउडस्पीकर हटाए गए थे। जिन्हें फिर से चकमा देकर लगा लिया गया था। न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाया जा रहा था। मुकदमे की विवेचना दरोगा विवेक कुमार सिंह को सौंपी गई। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जनपद में एक ही जगह काली पट्टी बांधने की घटना हुई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network