7k Network

मिर्जापुर में तीन लोग गंगा में डूबे: दो लोगों की मिली लाश, तीसरे की तलाश; नहाते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा


सार :हादसे की सूचना पाकर माैके पर पुलिस पहुंच गई थी। गोताखोरों के माध्यम से युवकों की तलाश की जा रही थी। खबर लिखे जाने तक दो लोगों की लाश मिल गई थी। तीसरे युवक के लिए गोताखोर प्रयासरत थे।


धीरज सिंह जिला संवाददाता मिर्जापुर

यूपी मिर्जापुर।मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र के सददूपुर से ममेरे भाई के साथ गंगा स्नान करने रामघाट पर गए दो फुफेरे भाई स्नान करते समय गहरे जल में जाने से डूब गए। साथ गए चौथे लड़के ने घर जाकर जानकारी दिया। जिसके बाद परिवार के लोग घाट पर पहुंचे।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों से तलाश शुरू कराया। सवाा घंटे बाद एक और साढ़े तीन घंटे बाद दूसरे का शव मिला। तीसरे की तलाश की जा रही है। मौके पर तहसीलदार और कोतवाल पुलिस टीम के साथ मौजूद है।

प्रतापगढ़ के कुंडा निवासी अंशू तिवारी (9) पुत्र योगेश तिवारी अपने मौसेरे भाई पनारू तिवारी (9) पुत्र मुन्ना तिवारी निवासी मछली शहर जौनपुर के साथ ननिहाल चुनार के सद्दूपुर निवासी मामा विकास तिवारी के घर आया था। शुक्रवार की शाम को चार बजे के करीब अंशू, पनारु अपने ममेरे भाई श्रीनिवास (17) पुत्र विकास तिवारी और परिवार उमंग तिवारी (10) के साथ गंगा स्नान करने के लिए रामघाट पहुंचे।


परिजनों में मचा कोहराम
अंशू, पनारु व श्रीनिवास गंगा में नहा रहे थे। उमंग घाट पर ही बैठा था। नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी में चले जाने से डूब गए। उमंग भागकर घर पहुंचा और डूबने की जानकारी घरवालों को दिया। जिसके बाद परिवार के लोग घाट पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराया।

एसडीएम राजेश कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंचे। गोताखोरो की संख्या बढ़ाया। गोताखोर तीन चार की संख्या में टीम बनाकर तलाशना शुरू किए। गोताखोरों ने लगभग सवा घंटे बाद पनारू तिवारी को पानी से बाहर निकाला। जिसे पुलिस तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

साढ़े तीन घंटे बाद अंशू तिवारी का शव घटना स्थल से 50 फीट दूर बरामद हुआ। डूबे श्रीनिवास की तलाश की जा रही है। घाट पर लोगों की भीड़ जुटी रही। चुनार कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्या ने बताया कि स्नान करते समय तीन बच्चे डूबे थे। दो का शव बरामद हुआ है। तीसरे की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network